बांदा: खेत से मवेशी लेने गई एक किशोरी करंट की चरेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं शोर सुनकर उसे बचाने गया 65 वर्षीय वृद्ध भी करंट की चपेट में आ गया और उनकी भी मौत हो गई. घटना जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र की है.
बांदा: करंट लगने से एक वृद्ध समेत किशोरी की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के गुगौली गांव निवासी 60 वर्षीय इमामुल्ला की 12 वर्षीय नातिन आसरा घर से खेत में भैंस लाने गई थी, जहां बिजली का तार पड़ा था और खेत में पानी भी भरा था. इस कारण वह करंट की चपेट में आई. उसकी आवाज सुनकर इमामुल्ला उसे बचाने गए और वह भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि लटकते बिजली के तारों को सही करने के लिए कई बार विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की गई. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया.
बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय से लटकते तारों को सही कर दिया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के लटकते तारों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन इन तारों को दुरुस्त नहींं कराया जा रहा है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी.