उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 6 घायल - banda accident

यूपी के बांदा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत.
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत.

By

Published : Jun 21, 2021, 11:54 PM IST

बांदा:जिलेमें सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां बारात विदा कराकर वापस जा रही एक स्कॉर्पियो ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले थे, जो बांदा बारात लेकर आए थे और यहां से बारात विदा कराकर वापस छतरपुर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड पर हुआ हादसा
पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड के मुकेरा गांव के पास का है. जहां पर सोमवार को एक स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वही घटनास्थल पर ही पवनेश नाम के युवक की मौत हो गयी.

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची तीन एंबुलेंसों से घायलों को पहले नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर इनकी हालत गंभीर होने के चलते इन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. फिर इन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां दिलीप की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन कानपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दिलीप ने दम तोड़ दिया. वहीं बाकी घायल दिनेश, कुलदीप, नीरज, कुबेर, अर्जुन व जय हिंद हैं, जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है.

यह सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सरबई थाना क्षेत्र के टेढ़ीबकरी गांव के रहने वाले थे. जो बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव बारात लेकर आये थे और बारात विदा कराकर वापस जा रहे थे.

ओवरटेक करने के चलते सामने से आई गाड़ी
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो बारात विदा करा कर जब वापस जा रही थी, तो एक वाहन को यह ओवरटेक कर रही थी, तभी अचानक सामने से दूसरे वाहन के आ जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और फिर यह पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश में किसी मुल्ला की नहीं बल्कि योगी जी की सरकार है: मोहसिन रजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details