उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: नदी में मछली पकड़ने गए मामा-भांजी की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मछली पकड़ने गए मामा-भांजी की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले भांजी का पैर फिसला और वह डूबने लगी. उसे बचाने के लिए मामा ने भी नदी में छलांग लगा दी और दोनों डूब गए.

etv bharat
नदी में डूबने से दो की मौत.

By

Published : Jan 30, 2020, 9:50 PM IST

बांदा: बबेरू थाना क्षेत्र में नदी में मछली पकड़ने गए मामा-भांजी की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों लोग नदी में मछली पकड़ रहे थे. उसी दौरान भांजी का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी. मामा ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी नदी में डूब गया और दोनों की मौत हो गई.

नदी में डूबने से दो की मौत.

मछली पकड़ने गए थे मामा-भांजी

  • बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौरा गांव में रविंद्र (15) अपनी बहन के गांव निभौरा गया था.
  • दोपहर में वह अपनी भांजी बिल्लू (9) के साथ गांव के किनारे गडरा नदी में मछली पकड़ने गया.
  • मछली पकड़ते समय बिल्लू का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी.
  • रविंद्र उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया और वह भी उसमें डूब गया.
  • कुछ दूर पर बच्चों ने दोनों को नदी में डूबते देखा तो शोर मचाया.
  • जब तक लोग वहां पहुंच पाते तब तक दोनों नदी में डूब गए.
  • वहां मौजूद लोग जब तक उन्हें पानी से निकाल पाते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
  • पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: AMU कुलपति के आखिरी पत्र को छात्रों ने नकारा, मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details