उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस पेड़ से टकराई, दो की मौत

झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर जम्मू से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं.

घायल श्रद्धालु

By

Published : Feb 18, 2019, 11:01 PM IST

बांदा: जम्मू से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दो श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.

जम्मू से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस पेड़ से टकराई, दो की मौत


यह पूरा मामला झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे के बदौसा थाना क्षेत्र के भाई ढाबे के पास का है, जहां पर जम्मू से प्रयागराज कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें, दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया. इसमें आधा दर्जन श्रद्धालुओं को कुछ ज्यादा चोटें आई हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर किया है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग जम्मू से चार धाम की यात्रा करने के लिए निकले थे जो मध्य प्रदेश से होते हुए चित्रकूट जा रहे थे और चित्रकूट के बाद इन्हें प्रयागराज कुंभ जाना था.

घायल श्रद्धालुओं की मानें तो घटना सुबह की है, जहां बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते यह हादसा हो गया. यह सभी लोग चित्रकूट जा रहे थे, जिसके बाद इन्हें प्रयागराज कुंभ जाना था. यह सभी लोग जम्मू के रहने वाले थे. जो भारत भ्रमण पर निकले थे. डाक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पांच श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया है. तीन श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details