बांदा: जिले के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला भी पहुंचे. राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड के विकास को लेकर अपनी बात यहां पर मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों के सम्मुख रखी. राजा बुंदेला ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेमिनार बुंदेलखंड के विकास को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण है.
बुंदेलखंड के बांदा में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेमिनार में कई मंत्रियों, वैज्ञानिकों और प्रमुख सचिव मौजूद रहे. वहीं फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला भी इस राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपनी बात रखी और यहां आने वाले मंत्रियों, वैज्ञानिकों, किसानों और अधिकारियों की बात सुनी.
'किसानों को होगा लाभ'
राजा बुंदेला ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बारे में किसानों को पता चलेगा. बुंदेलखंड विकास बोर्ड इसीलिए बना है कि हम किसान और गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व सरकार तक कर सकें और उनकी बात सरकार तक पहुंचा सकें.