बांदाः जिले में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी खुद सड़कों पर घूमकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने शहर भर में भ्रमण कर जगह-जगह पर स्थितियों का जायजा लिया.
शहर में पाए गए तबलीगी जमात से लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के पूरे इलाके में जाकर खुद वहां की स्थिति देखी. उस व्यक्ति के घर के सदस्यों और आस पड़ोस के रहने वाले लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन के लिए भर्ती कराया. साथ ही लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति विदेशों से या तबलीगी जमात में शामिल होकर आया है वह खुद जानकारी दे. वरना बाद में जानकारी मिलने पर नियमानुसार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस
बता दें कि बांदा में पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यह दोनों व्यक्ति निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे. वहां से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे.