बांदाःहर ओर मौत की खबरें, हर ओर ऑक्सीजन, दवाइयां, एंबुलेंस नहीं मिलने की खबरें, हर ओर अनगिन जलती चिताओं की खबरें, इन तमाम खबरों के बीच भी कुछ खबरें हैं जो दिल को सुकून देती हैं. ऐसी ही खबर है बांदा के दो भाइयों की. इन दोनों भाइयों ने अपनी 40 लाख की लग्जरी कार को एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग करना शुरू कर दिया है. किसी भी जरूरतमंद का पता चले तो यह भाई अपनी कार लेकर पहुंच जाते हैं, उसे अस्पताल पहुंचाने. कार की पिछली सीटों को हटाकर अंदर से एंबुलेंस का स्वरूप भी दिया गया है. जरूरतमंदों के लिए इनकी सेवा दिन के पूरे 24 घंटे उपलब्ध रहती है. यही नहीं, ये दोनों भाई जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन व दवाओं को भी फ्री में पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
अतर्रा कस्बे के रहने वाले हैं रोहित और राहुल शुक्ला
जिले के अतर्रा कस्बे के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रविकांत के दो बेटे रोहित शुक्ला और राहुल शुक्ला इस कोविड-19 महामारी में लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. रोहित शुक्ला ने एमबीए और एलएलबी किया है, तो वहीं इनके छोटे भाई राहुल शुक्ला ने फाइनेंस से एमबीए किया है. राहुल गूगल में भी काम कर चुके हैं. दिल्ली में ये फूडलैंड कैफे नाम से रेस्टोरेंट चलाते थे, जिसकी दिल्ली में दर्जनभर से ज्यादा शाखाएं थीं. पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान, ये अपने व्यापार को बंदकर घर आ गए. अब कोविड-19 की दूसरी वेब के बीच लोगों को परेशान देखते हुए, इन्होंने लोगों की मदद करने की ठानी. अपनी लगभग 40 लाख रुपए की स्कोडा कार को लोगों की मदद में समर्पित कर दिया. एक एंबुलेंस की तरह ही यह अपनी गाड़ी से लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं. इन्होंने अपनी गाड़ी की पीछे की सीटों को निकलवा दिया है, जिससे वे इसमें आक्सीजन के सिलेंडर रखकर उन्हें जरूरतमन्दों तक पहुंचा सकें. इन्होंने अपनी गाड़ी में फ्री रैपिड ऑक्सीजन सेवा का स्टीकर भी लगा रखा है. दोनों भाई जरूरतमंदों को जहां ऑक्सीजन के सिलेंडर फ्री में पहुंचाने का काम कर रहे हैं, तो वहीं लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने और उन तक दवाओं को भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.