उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Banda : टैंकर ने बाइक को रौंदा, हादसे में जीजा-साले की मौत - बांदा की खबरें

बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Banda) हो गया. एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई.

etv bharat
हादसा

By

Published : Jan 18, 2023, 6:17 AM IST

बांदाःबदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा पुल पर तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बांदा की तरफ से चित्रकूट की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में टैंकर ने इन्हें टक्कर मार दी. वहीं, टैंकर चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा पुल पर मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम व उसका जीजा विजय गंभीर रूप घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को ट्रामा सेंटर ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक पुरुषोत्तम के भाई श्यामू ने बताया कि 'मेरा भाई पुरुषोत्तम और हमारे जीजा विजय को लेकर किसी काम से अतर्रा आया था. यह दोनों लोग बाइक से वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में तुर्रा पुल पर एक टैंकर ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इन दोनों लोगों की मौत हो गई'.

पढ़ेंः Accident In Kanpur : टायर फटने पुल से 40 फीट नीचे गिरी कार, 3 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details