उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी वैन को मारी टक्कर, सिपाही की मौत - road accident in banda

उत्तर प्रदेश के बांदा में मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक सिपाही को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ETV bharat
ट्रक ने मारी सिपाही को टक्कर.

By

Published : Nov 26, 2019, 5:23 PM IST

बांदा: जिले में मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी वैन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को बांदा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ट्रक ने मारी सिपाही को टक्कर.

ट्रक ने मारी सिपाही को टक्कर

  • मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा रोड पेट्रोल पंप के पास का है
  • मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिपाही को टक्कर मार दी.
  • राज किशोर नाम का सिपाही पीआरवी वैन की साफ सफाई कर रहा था.
  • घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
  • सिपाही की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे पढ़ें-बिजनौर: सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

मंगलवार को सुबह हमारी बबेरू थाने की पीआरबी वैन का सिपाही पीआरवी वैन की सफाई कर रहा था. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें यह हादसा हो गया. पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.
-गणेश साहा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details