उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में पुलिस के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन का प्रदर्शन, लगाया वसूली का आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा में ट्रक एसोसिएशन ने ओवरलोडिंग के मामले में बांदा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया है. ओवरलोडिंग के नाम पर जगह-जगह ट्रक मालिकों से वसूली करने का भी आरोप लगाया.

प्रदर्शन करते हुए ट्रक एसोसिएशन के लोग

By

Published : Jul 29, 2019, 11:43 PM IST

बांदा: पुलिस-प्रशासन पर ओवरलोडिंग कराने का आरोप लगाते हुए ट्रक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. ट्रक एसोसिएशन ने ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा. ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि यहां पर बाहर के ट्रकों द्वारा मौरंग और गिट्टी की अवैध ओवरलोडिंग की जा रही है. यह सब पुलिस-प्रशासन की देखरेख में हो रहा है.

प्रदर्शन करते हुए ट्रक एसोसिएशन के लोग.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • बांदा जिलाधिकारी कार्यालय में बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों की तादात में ट्रांसपोर्टर पहुंचे.
  • पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर ओवरलोडिंग कराने और ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप लगाए.
  • मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर को सौंपा.
  • ट्रक मालिकों ने बताया कि यहां पर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम ओवरलोडिंग हो रही है.
  • ओवरलोडिंग के नाम पर जगह-जगह ट्रक मालिकों से वसूली की जा रही है.
  • ट्रक मालिक जो अंडरलोड वाहन चलाते हैं, उन्हें इससे भारी नुकसान हो रहा है.
  • जितने में वह मौरंग और गिट्टी खरीदते हैं, उससे इनका खर्चा भी नहीं निकल पाता.
  • अगर ओवरलोडिंग इनसे की जाती है तो यहां के अधिकारियों द्वारा इन पर कार्रवाई की जाती है.
  • ट्रक मालिकों का कहना है कि ओवरलोडिंग पूरी तरह से बंद कर दी जाए.
  • बाहरी ट्रकों की तरह इन्हें भी ओवरलोडिंग में छूट दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details