उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, मांगों का सौंपा ज्ञापन - trade demonstrate in front of dm office in band

उत्तर प्रदेश के बांदा में ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करने के लिए व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी व्यापरियों ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
डीएम कार्यालय पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2020, 10:32 PM IST

बांदा: जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद करने और एफडीआई को लागू न किए जाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एडीएम को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों की मांग है कि मंडी समितियों में किसानों से ली गई तिलहन में जीएसटी न लगाई जाए.

डीएम कार्यालय पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
शुक्रवार दोपहर करीब 50 से अधिक व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शनकारी व्यापारियों की मांगें हैं कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद की जाए. साथ ही रिटेल में एफडीआई को लागू न किया जाए और मंडी समितियों में किसानों से खरीदी जाने वाली तिलहन की फसल में 5% की जीएसटी न लगाई जाए.

व्यापारियों ने बताया कि जो मध्यम व्यापारी हैं. वह ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से प्रभावित हो रहे हैं और रिटेल में जो एफडीआई लागू की जा रही है उसे लागू न किया जाए. इसी से संबंधित आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- बांदाः अन्ना गायों से निजात पाने के लिए किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details