बांदा: जिले में एक मौरंग की खदान में तेज रफ्तार मौरंग से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटाया.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में स्थित सोना खदान का है. जहां पर शाम को एक मौरंग से लदे ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक श्रीचंद की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. क्षेत्राधिकारी के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने. एएसपी ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया.