बांदा: मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव की लड़कियां गंगा दशहरा पर यमुना नदी में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने किशोरियों को डूबता देख तीन किशोरियों को तो बचा लिया लेकिन तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.
गांव में मचा कोहराम
- डूबने वाली तीन किशोरियों के नाम किरन, शिखा और प्रीति बताया जा रहा है.
- यह घटना मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा मजरे का है.
- सूचना पर दो किशोरियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
- तीसरी किशोरी के शव की तलाश अभी जारी है.
- घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
नहाते-नहाते 3 लड़कियां गहरे पानी में चली गई जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.