उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: स्नान करने गई किशोरियों की डूबकर मौत - Drowning teenage death

बांदा: गंगा दशहरा के मौके पर गांव की कुछ किशोरियां महिलाओं के साथ यमुना नदी में स्नान करने गई थी. नहाते समय आधा दर्जन किशोरियों नदी में गहरे पानी में चली गई. जिसमें तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.

यमुना नदी में डूबी किशोरिया

By

Published : Jun 13, 2019, 2:03 PM IST

बांदा: मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव की लड़कियां गंगा दशहरा पर यमुना नदी में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने किशोरियों को डूबता देख तीन किशोरियों को तो बचा लिया लेकिन तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.

किशोरियों की मौत से शोक में डूबे ग्रामीण

गांव में मचा कोहराम

  • डूबने वाली तीन किशोरियों के नाम किरन, शिखा और प्रीति बताया जा रहा है.
  • यह घटना मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा मजरे का है.
  • सूचना पर दो किशोरियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
  • तीसरी किशोरी के शव की तलाश अभी जारी है.
  • घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाते-नहाते 3 लड़कियां गहरे पानी में चली गई जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.

शिवभूषण, ग्रामीण
गोताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है शेष की तलाश जारी है.

लाल भरत कुमार पाल,अपर पुलिस अधीक्षक



ABOUT THE AUTHOR

...view details