बांदा:प्रदेश के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से लाने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद, सूरत और मुंबई से बांदा रेलवे स्टेशन आई हैं. इन ट्रेनों से 4890 प्रवासी मजदूर आये हैं, जिन्हें जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है.
बांदा: 4890 मजदूरों को लेकर तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचीं
शुक्रवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बांदा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह ट्रेनें अहमदाबाद, मुंबई और सूरत से आई हैं. साथ ही इन ट्रेनों से 20 जिलों के 4890 मजदूरों को लाया गया है.
पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1600 प्रवासी मजदूरों को लेकर सुबह 4 बजे गुजरात के अहमदाबाद से आई. तो वहीं इसके बाद गुजरात के सूरत से सुबह 7 बजे 1600 प्रवासी मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. वहीं तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 10 बजे महाराष्ट्र के मुंबई के 1690 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची.
मजदूरों को बसों से भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
इन सभी ट्रेनों से प्रदेश के 20 जिलों के प्रवासी मजदूर आये हैं. जिन्हें ट्रेन से उतारने के बाद बसों से क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है. साथ ही पहले भी 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूर आये हैं. वहीं कुल मिलाकर अब तक जिले में 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर आ चुकी हैं.