उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत - बांदा में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident in banda
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Jun 28, 2020, 10:39 PM IST

बांदा: जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. पहली घटना में महोबा से बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई.

बता दें कि पहला मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के पास का है, जहां पर महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र और उसका चचेरा भाई अखिलेश बाइक से परिवारिक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी इन्हें रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ये दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर अखिलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुष्पेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.

दूसरी घटना जिला थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर हुई, जहां पर एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें कुशीनगर जिले का रहने वाला ट्रक चालक भीम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details