उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: अलग-अलग जगह 3 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खुदखुशी का मामला

यूपी के बांदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों ने अज्ञात कारणों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

three peoples commits suicide in district
अज्ञात कारणों से तीन लोगों ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 19, 2020, 2:46 PM IST

बांदा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना में एक वृद्ध ने पुल की रेलिंग से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं दूसरी घटना में एक किशोर ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. तीसरी घटना में भी एक युवक ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तीनों घटनाओं में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

85 वर्षीय बुजुर्ग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
पहली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं ओवरब्रिज की है. शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले के रहने वाले नंदकिशोर नाम के 85 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक नंदकिशोर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले बीमारी को लेकर ही अपने बड़े बेटे से झगड़ा भी हो गया था. इस बात को लेकर नंदकिशोर काफी परेशान रहते थे. ऐसा माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर दी जान
दूसरी घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजिता गांव की है. शोभित नाम के 15 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगे पेड़ पर अपनी पैंट शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. ग्रामीण जब खेत पर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

युवक ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
तीसरी घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव की है. संतराम नाम के युवक ने खेत में लगे एक पेड़ पर अपने गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पेड़ से उतारा. मृतक के परिजनों के मुताबिक संतराम का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. ऐसा माना जा रहा है इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details