उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, 3 युवकों की मौत - बांदा में रोड एक्सीडेंट से तीन की मौत

यूपी के बांदा में तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे ट्रक में घुस गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident
रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत

By

Published : Mar 29, 2020, 5:09 PM IST

बांदा:जिले में तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा इलाके का है. जहां पर शहर के शंभू नगर इलाके के रहने वाले तीन युवक अरविंद प्रजापति, मोहित साहू और राजकुमार निषाद एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में कटरा इलाके में एक खड़े ट्रक में इनकी बाइक तेज रफ्तार होने के चलते घुस गई और घटनास्थल पर ही अरविंद और मोहित की दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस घायल राजकुमार को अस्पताल लेकर आई. जहां पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई.

तीन युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे और रास्ते में खड़े ट्रक में यह घुस गए जिसके चलते ये हादसे का शिकार हो गए.
लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details