बांदा:जिले में तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा इलाके का है. जहां पर शहर के शंभू नगर इलाके के रहने वाले तीन युवक अरविंद प्रजापति, मोहित साहू और राजकुमार निषाद एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में कटरा इलाके में एक खड़े ट्रक में इनकी बाइक तेज रफ्तार होने के चलते घुस गई और घटनास्थल पर ही अरविंद और मोहित की दर्दनाक मौत हो गई.