बांदा: जिले में बीते 14 नवंबर को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से फोन पर डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों पर पर बांदा, चित्रकूट और मध्यप्रदेश के सतना जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जानकारी देते एसपी गणेश साहा.
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला 14 नवंबर का है, जहां पर अतर्रा थाना क्षेत्र के दिखितवारा गांव के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा ने पुलिस को जानकारी दी कि उनसे फोन पर किसी ने डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जिस नंबर से फोन किया गया उसकी सर्विलांस की मदद से पड़ताल की, जिसमें इन अपराधियों के बारे में जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें-UPPCL PF घोटाला: बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें बांदा के अतर्रा क्षेत्र का रहने वाला राजा द्विवेदी और चित्रकूट के 2 शातिर अपराधी चंद्रशेखर यादव व जागेश्वर यादव हैं. जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चित्रकूट के कर्वी मुख्यालय से इन सभी को गिरफ्तार किया है.
14 तारीख को पुलिस को जानकारी मिली थी कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा से किसी ने फोन पर डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी और तीन लोगों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक अभियुक्त अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
-गणेश साहा, एसपी