बांदा: जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां चोर दिनदहाड़े एक कार का कांच तोड़कर सूटकेस लेकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक सूटकेस में साढ़े चार लाख रुपये और जरूरी कागजात थे. वहीं इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है.
बाजार से सामान लेते वक्त हुई चोरी-
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास मुख्य बाजार का है.
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक रविंद्र प्रताप सिंह ने बाजार में अपनी कार खड़ी कर दी.
- कार खड़ी कर रविंद्र प्रताप बाजार से कुछ सामान लेने लगे.
- चोरों ने कार का कांच तोड़कर उसमें रखे सूटकेस पर हाथ साफ कर दिया.
- कुछ दूरी पर पैसे और अन्य सामान निकालकर सूटकेस फेंक कर चले गए.
- घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी.
- मौके पर क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए.