उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के सामने दुकानों को चोरों ने एक हफ्ते में तीसरी बार बनाया निशाना - up latest news

बांदा में चोरों ने पुलिस चौकी के सामने ही चंद कदम की दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. चोरों ने एक हफ्ते के अंदर तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया.

thieves robbed shop thrice in a week near police post in banda
thieves robbed shop thrice in a week near police post in banda

By

Published : Aug 25, 2021, 7:05 PM IST

बांदा: जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है. इस बार सभी सीमाएं तब पार हो गयीं जब चोरों ने पुलिस चौकी के सामने ही चंद कदम की दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. बात इन दुकानों में एक बार चोरी की होती तब भी गनीमत होती. लेकिन यहां तो चोरों ने एक हफ्ते के अंदर एक या दो नहीं बल्कि तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया.

लोगों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

अब बुधवार को हुई इस चोरी की घटना के बाद पुलिस की नींद टूटी और फिलहाल अब इन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. वहीं चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस को डॉग स्क्वायड टीम को ले जाना पड़ा. चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कर्मियों को आदेश दिए.

दुकान के पास मौजूद पुलिस चौकी
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी पुलिस चौकी के सामने का है. यहां पर स्थित तीन दुकानों को पिछले एक हफ्ते में चोरों ने अपना निशाना बनाया. यहां तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और नकदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिली है. बुधवार को चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
लोगों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

वहीं इसके बाद अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने डाग स्क्वायड टीम की मदद से दुकान के आसपास के क्षेत्र में चोरों की सुराग लगाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही इन दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की बात कही.


पीड़ित दुकानदार आलोक कुमार ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर उनकी दुकान में तीन बार चोरी हुई. पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी. यहां पर पुलिस चौकी तो बनी है लेकिन यहां तैनात किए गए पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं. सिर्फ यहां की पुलिस दुकानदारों से वसूली करने में मस्त रहती है. जिसका नतीजा यह है कि चोरों ने हमारी दुकानों में चोरियां की और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार

इस मामले में सीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी. चोरी का खुलासा करने के लिए टीम बनायी गयी है और जल्द ही इसका हम खुलासा करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी में बैठने की जगह नहीं है, इसलिए रात में यहां से पुलिसकर्मी चले जाते हैं. हालांकि गश्त होती रहती है. मंगलवार को प्रतियोगी परीक्षाएं थीं, इसलिए पुलिस की ड्यूटी वहां लगी हुई थी. इस वजह से हो सकता है कि गश्त न हो पाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details