बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात चोरों ने मंदिर के ताले खोलकर मूर्तियों से गहने, दानपात्र से रुपये और मंदिर के लॉकर से जेवर चुरा लिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
मूर्तियों के गहने उतार ले गए
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. करिया नारे के हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने राम दरबार से मूर्तियों के चांदी के मुकुट और सोने के गहने, हनुमानजी की चांदी की गदा, दानपात्र से रुपये और मंदिर के एक कमरे में लॉकर से अन्य जेवरात चुरा लिए. सुबह मंदिर के पुजारी राधेश्याम त्रिपाठी ने मंदिर का ताला खोला तो उन्हें वारदात की जानकारी हुई. पुजारी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.