उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा : क्वारेंटाइन सेंटर से 15 दिन बाद घर पहुंचा परिवार तो उड़ गए होश - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में एक परिवार क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करके जब घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया था.

banda crime news
ताला तोड़कर चोरी

By

Published : May 17, 2020, 9:00 AM IST

बांदा: कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके के छिपटहरी मोहल्ले का एक युवक 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित निकला था. युवक के संक्रमित निकलने पर उसके पूरे परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. क्वारेंटाइन का समय पूरा करने के बाद जब शुक्रवार को उसके परिवार के सदस्य अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है.

घर में हुई चोरी.

घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, जेवरात और कीमती सामान सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों से इस मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है. गौरतलब है कि जिस घर में चोरी हुई, वह इलाका हॉटस्पॉट क्षेत्र है और चारों तरफ से सील है.

लॉकर तोड़ की गई चोरी.

सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया की शहर के मर्दन नाका इलाके में चोरी की घटना सामने आई है. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details