उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: टेंट कारोबारी पहुंचे डीएम दफ्तर, की व्यवसाय खोले जाने की मांग - उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश के बांदा में ऑल इंडिया व उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को इस व्यवसाय से जुड़े लगभग 50 से ज्यादा लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की.

banda news
टेंट व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 5:53 PM IST

बांदा:ऑल इंडिया व उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को इस व्यवसाय से जुड़े 50 से ज्यादा लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन में इनका व्यवसाय बंद होने के चलते उन्होंने अपनी समस्या बताई. ऑल इंडिया व उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के लोगों ने सरकार से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने यह मांग की है कि जिस तरह दूसरे व्यवसायों के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर उन्हें सहूलियत दी है. उसी तरह हम लोगों के लिए भी सरकार कोई गाइडलाइन जारी करे, जिससे हमारा भी व्यवसाय शुरू हो सके.

पीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
मंगलवार को ऑल इंडिया टेंट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के बैनर तले 50 से ज्यादा की संख्या में टेंट हाउस, बैंक्वेट हॉल, फॉर्म हाउस, कैटरर्स, लाइट जेनरेटर एवं फ्लावर डेकोरेशन के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इन्होंने अपना व्यवसाय बंद होने से परेशानी का हवाला देते हुए इस व्यवसाय को भी शुरू कराए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया.

सरकार जारी करे नई गाइडलाइन
समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि हमारे ऑल इंडिया व उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के लोग मंगलवार को सभी जगह प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को दे रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते हमारे व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गए हैं और हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए हमारी मांग है कि हमारे व्यवसाय को शुरू कराया जाए.

टेंट व्यवसायी भैरव अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने अन्य व्यवसाय के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. लोग गाइडलाइन के हिसाब से काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे व्यवसाय को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसके चलते हम लोग परेशान हैं. आलम यह है कि हम लोगों ने बैंकों से लोन ले रखा है और हम उसे जमा नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही दुकानों का किराया व बिजली का बिल भी हमें देना पड़ रहा है और हम लोग इससे बहुत परेशान हैं. इसलिए हमारी यह मांग है कि सरकार हमारे लिए कोई गाइडलाइन जारी करे, जिससे हमारा व्यवसाय शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details