बांदाः जिले में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध तमंचे से गोली लगने से एक किशोरी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूरी घटना को लेकर इसे आत्महत्या बता रही है, फिर भी घटना के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने कुछ भी नहीं बताया कि आखिर किशोरी की मौत की असल वजह क्या है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका इलाके का है. यहां रहने वाले कौशल किशोर की बेटी श्रुति की संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध तमंचे से गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनने पर मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में किशोरी को परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई. वहीं, घटना के संबंध में मृतका के किसी भी परिजन ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पुलिस पूरे मामले को लेकर घटना को आत्महत्या बता रही है.