उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार - बलखंडी नाका इलाका

बांदा जिले में एक किशोरी की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारी मामले को आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
मौत

By

Published : Feb 5, 2023, 6:49 AM IST

गोली लगने से मौत हुई

बांदाः जिले में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध तमंचे से गोली लगने से एक किशोरी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूरी घटना को लेकर इसे आत्महत्या बता रही है, फिर भी घटना के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने कुछ भी नहीं बताया कि आखिर किशोरी की मौत की असल वजह क्या है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका इलाके का है. यहां रहने वाले कौशल किशोर की बेटी श्रुति की संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध तमंचे से गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनने पर मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में किशोरी को परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई. वहीं, घटना के संबंध में मृतका के किसी भी परिजन ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पुलिस पूरे मामले को लेकर घटना को आत्महत्या बता रही है.

घटना के संबंध में सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर के बलखंडी नाका इलाके में एक किशोरी ने गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. गोली लगने से घायल किशोरी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जैसे हमें सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः हत्या के मामले में कोर्ट ने 2 नक्सलियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, 23 साल पहले पुलिस ने एक को ढेर करने का किया था दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details