बांदा:जनपद में मंगलवार को 3 दिन से लापता किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसका किसी से भी कोई विवाद नहीं था.
बांदा में तालाब से किशोर का शव बरामद
यूपी के बांदा में एक किशोर का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है. मृतक का नाम पिंकू बताया जा रहा है, जोकि शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला था. वह बीते रविवार से घर से गायब था.
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज इलाके के नवाब टैंक में मंगलवार को लगभग 16 साल के किशोर का शव उतराता दिखाई दिया. इस मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक का नाम पिंकू था, जोकि शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला था. वह बीते रविवार से घर से गायब था. मृतक की मां गोमती ने बताया कि यह रविवार से लापता था. हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. आज घटना की जानकारी हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि आज शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक में एक बच्चे के शव मिलने की जानकारी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.