उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉपी चेक करने के बहाने शिक्षक ने तीन छात्राओं से की ये हरकत - अपर पुलिस अधीक्षक

आरोप है कि बांदा में कॉपी जांचने के बहाने स्कूल के कमरे में बुलाकर तीन छात्राओं के साथ एक शिक्षक ने अश्लील हरकतें कीं. अभिभावकों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है.

etv bharat
शिक्षक ने तीन छात्राओं से की ये हरकत

By

Published : Jun 22, 2022, 9:39 PM IST

बांदा: जिले में टेस्ट की कॉपी जांचने के बहाने स्कूल के कमरे में बुलाकर तीन छात्राओं के साथ शिक्षक ने अश्लील हरकतें कीं. इतना ही नहीं किसी को बताने पर शिक्षक ने छात्राओं को परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. फिलहाल छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के इलाके का है. यहां पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को एक शिक्षक ने बारी-बारी से अलग-अलग कमरे में बुलाया और इनके साथ अश्लील हरकत की. जब छात्राओं ने शिक्षक द्वारा की गई हरकत का विरोध किया तो उसने परीक्षा में फेल कर देने की धमकी भी दी. इसके बाद छात्राओं ने घर पहुंचकर शिक्षक की करतूत के बारे में परिजनों को बताया.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

इसे भी पढ़ेंःकन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

इसके बाद पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस बिसंडा थाना में शिकायत दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

कॉपी चेक करने के बहाने की अश्लील हरकत

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाली किशोरियां के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के एक शिक्षक ने कॉपी चेक करने के बहाने उनके साथ अश्लील हरकत की. शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details