बांदा:जिले में सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र डीएम कार्यालय पहुंचे. छात्रों ने अपनी मूलभूत समस्याओं और अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. ज्ञापन में छात्रों ने शहर में बिजली और पानी की समस्या का जल्द निस्तारण करवाने की मांग की. वहीं केन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोके जाने की भी मांग की है. इसके अलावा जरूरतमंद सवर्णों को 10% आरक्षण का लाभ दिए जाने की भी मांग की है.
छात्रों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
छात्रों ने बताया कि शहर में इन दिनों बिजली और पानी की भारी समस्या है. इसके चलते लोग परेशान हैं और इस समस्या को जल्द दूर किया जाए. साथ ही बांदा जिले की जीवनदायिनी केन नदी पर मौरंग की खदानों में अवैध रूप से खनन का कार्य किया जा रहा है. इस कारण जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. इस वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. हमारी मांग है कि इस अवैध खनन को बंद कराया जाए.
बांदा: छात्रों ने समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन - बांदा में छात्रों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन
यूपी के बांदा में सोमवार को छात्रों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. छात्रों ने कहा कि जरूरतमंद सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने की बात की जा रही है, लेकिन किसी भी जरूरतमंद को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
छात्रों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
इसके अलावा जरूरतमंद सवर्णों को 10% आरक्षण देने की बात कहीं जा रही है, लेकिन किसी को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए हमारी मांग है कि सवर्णों को 10% का आरक्षण दिया जाए.