उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः सड़क हादसे में SSB हेड कांस्टेबल की मौत, दो घायल - बांदा में एसएसबी कांस्टेबल की मौत

बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एसएसबी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौत
मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 4:34 AM IST

बांदाः देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के पास रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक एसएसबी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कानपुर का रहने वाला एसएसबी का हेड कांस्टेबल बुलेट से अपने दो भाइयों के साथ बांदा आ रहा था, तभी रास्ते में अचानक ब्रेकर आ जाने से बुलेट अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे ईंट के चट्टे में भिड़ गई. इस हादसे में बुलेट चला रहे एसएसबी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई घायल हो गए.

मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के पास का है, जहां पर कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव का रहने वाला एसएसबी का हेड कांस्टेबल रजत सचान अपने भाई सोनू सचान और नीलू के साथ बुलेट से बांदा शहर अपनी बुआ के घर आ रहा था. जैसे ही ये लोग लामा गांव के पास पहुंचे, तभी किसी कार ने इन्हें ओवरटेक किया और उसी दौरान सड़क पर ब्रेकर आ गया. जिससे इनकी बुलेट अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे एक ईंट के चट्टे से टकरा गई. इसके बाद तीनों लोग जमीन पर बेसुध होकर गिर गए. इसी बीच वहां से गुजर रही एक प्राइवेट एंबुलेंस इन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर आई और भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने रजत को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-बांदा: घायल बेटे को कंधे पर लादकर एसपी ऑफिस पहुंचा पिता

घायलों ने बताया कि वे लोग कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव के रहने वाले हैं. बुलेट से अपनी बुआ के यहां बांदा शहर की ओर जा रहे थे. रास्ते में अचानक एक ब्रेकर आ गया, जिससे बुलेट अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे एक ईंट के चट्टे से टकरा गई. इस हादसे में भाई रजत की मौत हो गई है. रजत अभी कुछ दिन पहले ही एसएसबी हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग कर घर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details