बांदाः NRC और CAA को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जिले में जुमे की नमाज के बाद लोग शहर की एक ईदगाह में विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंचे डीआईजी और एसपी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को NRC और CAA के बारे में जानकारी दी और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.
NRC और CAA का पढ़ाया पाठ
शुक्रवार को शहर की बड़ी ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद अचानक लोग NRC और CAA के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. वहीं प्रदर्शन की सूचना पर चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार और पुलिस अधीक्षक गणेश साहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से किसी भी तरह का उपद्रव न करने की अपील की. वहीं डीआईजी दीपक कुमार ने इस दौरान लोगों को NRC और CAA का पाठ भी पढ़ाया.