उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने कहा- खुद को कानून से भी ऊपर समझ रही योगी सरकार - बांदा समाचार

बांदा जेल (Banda Jail) में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से गुरुवार को उनके बेटे उमर अंसारी ने मुलाकात की. लगभग 1 घण्टे की मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर उन्होंने बांदा जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

mukhtar ansari son umar ansari
mukhtar ansari son umar ansari

By

Published : Nov 18, 2021, 5:39 PM IST

बांदा: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि बुधवार को भी मैं यहां अपने पिता से मुलाकात करने के लिए नियत समय पर आ गया था. मगर समय सीमा खत्म होने की बात कहकर मुझे मिलने नहीं दिया गया. सरकार खुद को कानून से ऊपर समझ रही है और हमें प्रताड़ित करने का काम कर रही है.

जानकारी देते उमर अंसारी

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी. ब्रजेश सिंह के राजनीतिक करियर को बचाने के लिए भी हमें प्रताड़ित किया जा रहा है. उस मुकदमे में मेरे पिता वादी हैं. अन्य गवाहों को भी मारने की जो साजिश की जा रही है. इसका हम उच्च न्यायालय में या फिर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri की court ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को किया बरी...जानिए पूरा मामला



बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार बनते ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया था. बांदा से पंजाब के रोपण जेल में मुख्तार अंसारी काफी समय तक रहे. शासन की कोशिशों के बाद आखिरकार मुख्तार को बांदा जेल लौटना पड़ा. मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के लोग सरकार और जिला प्रशासन से जान को खतरा बताते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आगरा किला समेत देशभर के स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री तो इस वजह से ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे पर्यटक

उमर का कहना है कि बुधवार को तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद भी उनको पिता से मिलने की अनुमति जेल प्रशासन ने नहीं दी थी. भाजपा नेता बृजेश सिंह को बचाने के लिए योगी सरकार के इशारे पर यह सब किया जा रहा है. उमर अंसारी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता खुद को समझने वाली कानून से ऊपर योगी सरकार को जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details