उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में बेटे ने बूढ़ी मां को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला - बेटे ने की मां की हत्या

बांदा जिले में संपत्ति विवाद में बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

संपत्ति विवाद में हत्या
संपत्ति विवाद में हत्या

By

Published : Feb 11, 2022, 7:47 AM IST

बांदा:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां संपत्ति विवाद में बेटे ने अपनी मां की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक घर के बंटवारे को लेकर युवक अपनी मां से विवाद कर रहा था. इस दौरान अचानक उसने अपनी बुजुर्ग मां पर लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते परिजन.

बिसंडा क्षेत्र के कोनी गांव की घटना
मामला बिसंडा क्षेत्र के कोनी गांव का है. जहां पर रानिदेवी नाम की बुजुर्ग महिला का बेटे रामबाबू से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और इस दौरान उसने अचानक अपनी बूढ़ी मां पर लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने बुजर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. वहीं, घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढे़ं-बेटे ने की थी मां की हत्या, लूटे गए एक करोड़ के आभूषण भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details