बांदाःजिले के कमासिन थाना क्षेत्र एक सांप ने एक महिला और उसके दो बच्चों को डस लिया. सांप के डसने को दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला की जान सही समय पर इलाज मिलने के कारण बच गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को तीनों एक ही चारपाई पर सो रहे थे. इसी दौरान देर रात एक सांप ने तीनों को डस लिया. इसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्षेत्र के मुसीवा गांव पूर्व प्रधान शिवपूजन ने बताया कि मंगलवार को जानकीशरण की पत्नी अपने दो बेटों अंकित (10 वर्ष) और रोहित (7 वर्ष) के साथ चारपाई पर सो रही थी. तभी रात करीब 2 बजे एक सांप ने तीनों को बारी-बारी से डस लिया. जानकीशरण की पत्नी को कुछ काटने का एहसास हुआ और वह उठ गई. उसने देखा कि एक सांप वहां से गुजर रहा है, जिसने उसे और उसके बच्चों को काट लिया है. इसकी जानकारी उसने तुरंत परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कमासिन पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं रोहित की कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद जानकीशरण की पत्नी की हालत सामान्य हो गई.