उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में एक युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के लोगों पर लगा आरोप - युवक की गोली मारकर हत्या

बांदा जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां घर से बाहर गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक ने मौके का जायजा लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 15, 2021, 5:18 PM IST

बांदाःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद अपराधी कानून के नाक के नीचे से अपना कांड करके निकल जा रहे हैं. बांदा जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां घर से बाहर गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

वहीं इस घटना को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप है. फिलहाल जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वह लोग फरार हैं. उनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस युवक की हत्या की गई है. इसके पहले दीपावली में भी युवक का विवाद हो चुका था. जिसको लेकर पुलिस ने आपसी समझौता करवा दिया था.


बता दें कि मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव का है. जहां सोमवार की सुबह गांव के बाहर खेतों से गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वे मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि गांव के ही रहने वाले पंकज सिंह नाम का शख्स खून से लथपथ पड़ा हुआ है. वहीं कुछ दूर पर कुछ लोग भी भागते हुए दिखाई दिए.

पूराने विवाद को लेकर मृतक को अक्सर धमकी देते थे आरोपी

ग्रामीणों ने फौरन घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक के परिजन और एसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे. गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है. वहीं पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि इसके पहले दीपावली में पंकज के गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र, बंदू, वीरू, सनी, मोनू और अन्य व्यक्तियों से विवाद हुआ था. जिसको लेकर उन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी थी.

पुलिस एक बार करवा चुकी है समझौता

उस दौरान घटना थाने तक पहुंची, लेकिन आपस में सुलह समझौता कराकर मामला खत्म कर दिया गया था. मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि गांव के लोगों ने ही पंकज की हत्या की है. वहीं पूर्व में हुए विवाद का पुलिस ने समझौता करवाया था.

फरार हैं हत्या के आरोपी

मामले को लेकर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पंकज सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसको लेकर मौके पर पूरी टीम पहुंची है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि पुराने विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप है, वो फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दहेज नहीं मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्दी मामले का खुलासा करके आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details