बांदाः शनिवार को जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह एक जल संगोष्ठी में सम्मिलित होने बांदा पहुंचे. इश दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और बुंदेलखंड इलाके में पानी के संकट के बारे में चर्चा की. साथ ही बरसात के पानी को छोटे-छोटे जल स्रोतों में संरक्षित करेंगे की अपील की.
जल संगोष्ठी में सम्मिलित हुए जल शक्ति मंत्रालय के सचिव.