उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: महिला SDM की अनोखी पहल, जमानत के बदले दे रहीं 'हरियाली दंड' - plantation punishment

उत्तर प्रदेश बांदा जिले में उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को 'हरियाली दंड' दिया रहा है. bail will be given on the condition of plantation in banda

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बांदा एसडीएम की अनोखी पहल.

By

Published : Sep 1, 2019, 1:02 PM IST

बांदा: उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण की गति को रफ्तार दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को पांच-पांच पेड़ लगाने और उसकी फोटो अदालत में पेश करने का दंड दिया जा रहा है. इस दंड में पिछले 15 दिनों में अब तक 600 पौधे लगाए जा चुके हैं.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बांदा एसडीएम की अनोखी पहल.

जानें क्या है 'हरियाली दंड'

  • आरोपियों को जमानत के लिए पांच-पांच पौधे लगाने होते हैं.
  • पेड़ लगाने की फोटो अदालत में पेश करनी होती है.
  • छह महीने तक की देखरेख के लिए शपथ पत्र देना होता है.
  • इस दंड में नीम और सहजन के पौधे लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: पत्नी ने पैसे कमाने को कहा तो पति ने दिया 'तीन तलाक'

पर्यावरण संरक्षण के तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं. मेरे मन में आया कि शांतिभंग जैसे मामलों को इससे जोड़ा जाए, जिसमें आरोपियों को पांच-पांच पेड़ का दंड दिया जाता है.
वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details