उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होने आए वैज्ञानिक की होटल के कमरे में मौत - एसएस होटल

उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए वैज्ञानिक डॉ. आरबी राय पहुंचे थे. यहां वैज्ञानिक डॉ. आरबी राय की एसएस होटल में मौत होने से हड़कंप मच गया.

etv bharat
वैज्ञानिक की होटल के कमरे में मौत.

By

Published : Jan 10, 2020, 9:20 PM IST

बांदा: बुंदेलखंड के विकास को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होने वैज्ञानिक डॉ. आरबी राय पहुंचे थे. यहां होटल के एक कमरे में उनकी मौत होने से हड़कंप मच गया. सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रमुख सचिव समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वैज्ञानिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने होटल के कमरे को भी सील कर दिया है.

वैज्ञानिक की होटल के कमरे में मौत.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास स्थित एसएस होटल का है. यहां पर डॉक्टर आरबी राय कमरा नंबर 207 में ठहरे हुए थे. सुबह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाया तो काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो डॉक्टर राय को बाथरूम के दरवाजे के पास पड़ा पाया. उन्हें बांदा के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रियंका कोटा नहीं गईं, यूपी में कर रही हैं सस्ती और खोखली राजनीतिः हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में रायबरेली के रहने वाले 65 वर्षीय वैज्ञानिक डॉ. आरबी राय शामिल होने आए थे. शहर के एसएस होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरे हुए थे. सुबह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाया और होटल के कमरे का जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने दरवाजा खोला तो डॉक्टर राय को बाथरूम के दरवाजे के पास अचेत अवस्था में मिले. आनन-फानन में उन्हें बांदा के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details