बांदा: बुंदेलखंड के विकास को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होने वैज्ञानिक डॉ. आरबी राय पहुंचे थे. यहां होटल के एक कमरे में उनकी मौत होने से हड़कंप मच गया. सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रमुख सचिव समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वैज्ञानिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने होटल के कमरे को भी सील कर दिया है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास स्थित एसएस होटल का है. यहां पर डॉक्टर आरबी राय कमरा नंबर 207 में ठहरे हुए थे. सुबह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाया तो काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो डॉक्टर राय को बाथरूम के दरवाजे के पास पड़ा पाया. उन्हें बांदा के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.