बांदाःकोरोना महामारी के संक्रमण के चलते पूरे देश में खौफ का महौल बना हुआ. देशभर में लॉकडाउन होने से गरीब व मजदूर लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के समय लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. सरकार की इस कोरोना के खिलाफ जंग में अब तमाम समाजसेवी और राजनीतिक लोग भी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद शनिवार को बांदा जनपद पहुंचे. वहां उन्होंने कई गांव में जाकर जरूरतमंदों को मास्क और राहत पैकेट बांटे. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, और लोगों को इस मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का अश्वासन दिया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला इकाई के भी कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे पढ़ें- बांदा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बांदा जनपद में लोगों को राहत सामिग्री बांटने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोगों की मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के द्वारा लॉकडाउन में रोजाना 500 गरीब लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है.