उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों ने कृषि कानूनों के विरोध में निकाली साइकिल यात्रा

बांदा जिले में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाल कर किसानों को कानून की खामियां बताई. वहीं साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

बांदा में सपा ने निकाली साइकिल यात्रा.
बांदा में सपा ने निकाली साइकिल यात्रा.

By

Published : Feb 8, 2021, 12:21 AM IST

बांदा: जिले में रविवार को कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली. सपाइयों ने गांव-गांव जाकर कृषि कानूनों के बारे में लोगों को बताया. राज्यसभा सांसद की अगुवाई में बांदा शहर से शुरू हुई साइकिल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग यात्रा में शामिल रहे. जो कई गांव तक साइकिल चलाकर पहुंचे और कृषि कानून का विरोध किया. वहीं कई लोगों ने राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता भी ली.

बांदा में सपा ने निकाली साइकिल यात्रा.

2022 में सपा की बनेगी सरकार
साइकिल रैली में शामिल राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद ने बताया कि बांदा विधानसभा में कृषि कानूनों के विरोध में हमारी पार्टी ने साइकिल रैली निकाली है. क्योंकि इस कानून से किसानों के लिए फांसी का फंदा लगाने का काम केंद्र सरकार ने किया है. वैसे भी बुंदेलखंड का किसान घाटे के चलते यहां पर आत्महत्या करता है. यह कृषि कानून किसान विरोधी है और इसके जरिए से सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. राज्यसभा सांसद ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details