बांदा:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादाद में डीएम कार्यालय पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश और प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर अव्यवस्था का माहौल बनता जा रहा है. इसके चलते समाज के हर वर्ग में निराशा है और लोग परेशान हैं.
सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
बांदा: समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बांदा में समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध जताया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में युवा समाजवादी पार्टी के चारों संगठनों के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है. साथ ही निजीकरण, गरीब छात्रों की फीस माफी और बेरोजगारी को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे समाजवादी पार्टी के लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करेंगे.