बांदा:समाजवादी पार्टी के लोक जन कल्याण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, तो वहीं अन्य एक्सप्रेसवे में भी भ्रष्टाचार करने का सरकार पर आरोप लगाया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भू माफिया पर योगी सरकार द्वारा की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता, सिर्फ स्टेयरिंग होती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पूरा पावर व कंट्रोल चाहते हैं, जिससे खुलेआम बेईमानी कर सकें. इसलिए, वे यह सब काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसलिए नहीं बनी. क्योंकि, हजारों लोगों के वोट काटे गए. कहा कि उन्होंने खुद एक महीने में 18000 एफिडेविट दिए हैं. अगर पूरे प्रदेश में देखा जाए तो कई लाख लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिनके नाम गलत है और वह वोट नहीं डाल सके. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में गलत एलाइनमेंट दिया गया है और 15000 करोड़ खर्च होने के बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लोग सफर नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को देकर इस सरकार ने नए भ्रष्टाचार का उदाहरण दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने जो भी एक्सप्रेस वे बनवाए हैं, वह भ्रष्टाचार में शामिल हैं और मानकों के अनुरूप नहीं बनाए गए हैं.
'बुलडोजर के पास दिमाग नहीं सिर्फ स्टेयरिंग होती'
योगी सरकार द्वारा भूमाफिया पर की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता, उसके पास सिर्फ स्टेयरिंग होती है. लखनऊ में बीजेपी के लोगों की भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हैं, जो मानकों के विपरीत हैं. जब लखनऊ में बड़ी-बड़ी इमारतें गिरेंगे तो कैसी लगेंगी. यह लोग कह रहे हैं कि सपा की नहीं बीजेपी के लोगों की भी बिल्डिंग गिर रही है. नेहरू म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम कर देने के मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का लोक भवन समाजवादियों ने बनवाया था, जिसे अटल जी के नाम पर कर दिया. लेकिन, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं. यह जो नाम बदलने की संस्कृति है, वह हमारे लखनऊ वाले मुख्यमंत्री से दिल्ली वाले प्रधानमंत्री सीख रहे हैं.
ओमप्रकाश राजभर और अब्बास अंसारी मामले में भी बोले अखिलेश