उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा पीड़ित परिवार से मिलने, 25 अक्टूबर को युवक की हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में 25 अक्टूबर को एक युवक की हत्या के मामले में मगंलवार को समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी.

पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल.

By

Published : Nov 5, 2019, 8:11 PM IST

बांदा:जनपद में 25 अक्टूबर को एक युवक की हत्या के मामले में मगंलवार को समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और पीड़ितों को पार्टी कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों को कपड़े भी बांटे, प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने वर्तमान सरकार से पीड़ितों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता किए जाने की भी मांग की है.

पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल.

पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

  • जनपद में मटौंध थाना क्षेत्र के खैदारा रेलवे क्रासिंग के पास प्रधान ढाबा में काम करने वाले राकेश निषाद की 25 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी
  • मृतक के शव को गुप्त तरीके से जलाने का प्रयास किया गया था.
  • पुलिस ने पूरे मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
  • समाजवादी पार्टी का 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से उसके गांव शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव पहुंचा.
  • प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी कोष से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया.
  • पीड़ित परिवार को कपड़े भी पार्टी की तरफ से दिए गए.

25 अक्टूबर को राकेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी और उसके शव को गुपचुप तरीके से जलाने का प्रयास किया गया था.आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से हमारा 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा है और हमने एक लाख रुपये की पार्टी कोष से पीड़ित परिवार की मदद की है, साथ ही पीड़ित परिवार को कपड़े भी दिए हैं.
-विशंभर प्रसाद निषाद, राज्यसभा सांसद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details