बांदाः रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के चलते स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार निशाने पर हैं. भाजपा समेत कई नेताओं और संतों द्वारा मौर्य पर पलटवार का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बांदा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य अज्ञानी करार दिया. कहा कि अखिलेश यादव को चाहिए कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी पार्टी से निकाल कर सबसे माफी मांगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के लिए शिक्षक मतदाता जिला सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस शायद पढ़ी नहीं है. इसीलिए उन्हें इसका ज्ञान नहीं है. जिसे हमारे वेदों का बोध न हो और उपनिषदों का ज्ञान न हो, उसे इस तरह की टीका टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और हम लोग इस तरह की टिप्पणी कभी नहीं करते और अगर आज कुरान पर इस तरह की टिप्पणी की गई होती तो पूरे विश्व में फतवा जारी कर दिया गया होता.' साध्वी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकाल देना चाहिए और सब लोगों से माफी मांगना चाहिए. अगर कोई भगवान राम के बारे में पढ़ लेगा तो ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा.'