उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 15, 2020, 7:11 PM IST

ETV Bharat / state

बांदा: खाना न मिलने की शिकायत को लेकर रोडवेज बस चालकों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा रोडवेज डिपो में शुक्रवार को खाना नहीं मिलने की शिकायत लेकर बस चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बस चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछली रात से ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन उनके लिए यहां भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है.

banda news
प्रदर्शन करते बस चालक

बांदा: रोडवेज डिपो में दोपहर में भोजन न मिलने की समस्या को लेकर सैकड़ों बस चालक सड़कों पर उतर आए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे. जानकारी मिलते ही एआरएम परमानन्द पिल्लई मौके पर पहुंचे, जहां बस चालकों को लंच पैकेट देकर शांत कराया गया.

डिपो में ही हो भोजन-पानी की व्यवस्था
बस चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछली रात से ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन उनके लिए यहां भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है. चालकों ने बताया कि इससे पहले भी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने की कोशिश की गई, लेकिन संविदा समाप्त करने की धमकी देकर शांत करा दिया गया. अंत में तंग आकर आज सभी चालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. चालकों की मांग है कि डिपो में ही उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की जाए.

मौके पर पहुंचे एआरएम परमानंद पिल्लई ने बताया कि आज ट्रेनों से हजारों मजदूर डिपो आए थे, जिसकी वजह से थोड़ी समस्या हुई है. अधिकारियों द्वारा चालकों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details