बांदाःशहर की एक सड़क लगभग एक साल से जर्जर है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लोग घायल होते हैं. कमाल है कि जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता. यह सड़क इतनी जर्जर है कि यहां गाड़ियां तो दूर पैदल चलना भी मुश्किलों से भरा है. वहीं इस सड़क को लेकर नगरपालिका के अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप तक लगाए हैं और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायतें भी की हैं.
शहर के क्योटरा इलाके का हाल
बता दें कि बांदा शहर की क्योटरा इलाके की सड़क सालों से जर्जर है. यहां पर रोजाना रिक्शे, बाइकें पलट जाते हैं. यह सड़क इतनी खस्ताहाल है कि चार पहिया वाहन भी यहां से निकलने में अब परहेज करते हैं क्योंकि गाड़ियां सड़क पर धंस जाती हैं. यह सड़क क्योटरा चौराहे से मुख्य बाजार को जोड़ती है, जो रेलवे के अंदर ब्रिज से होकर जाती है. इसे रेलवे के द्वारा ही बनवाया गया था. यह सड़क जब बनाई गई थी, उसके कुछ दिन बाद ही यह उखड़ गई थी. सालों से यह सड़क खराब है, जो बनने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय लोगों को यहां से निकलने में दिक्कतें हो रही हैं.