बांदा:होली के त्योहार पर खासकर ड्रिंक और ड्राइव को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को चाहे जितना जागरूक किया हो, फिर भी लोग नहीं माने. होली के मौके पर लोगों ने शराब के नशे में वाहन चलाए और सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो गए. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगह कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं लगभग 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पतालों में घायल ही घायल कराहते नजर आए है.
बिसंडा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चौसढ़ गांव का ही रहने वाला देशराज नाम का युवक होली मिलने गया हुआ था. किसी अज्ञात वाहन ने इसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने जैसे ही घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी तो परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना भी बिसंडा थाना क्षेत्र के ही बिसंडा नहर के पास हुई. चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के पहरा गांव के रहने वाले अमर व प्रेमनारायण बाइक से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले जा रहे थे. तभी रास्ते में बिसंडा नहर के पास मोड़ पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इसमें बाइक चला रहा प्रेम नारायण और उसका भाई अमर घायल हो गया. प्रेम नारायण की हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि यह दोनों शराब के नशे में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ.