उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Banda : होली पर ड्रिंक एंड ड्राइव पड़ी भारी, 2 की मौत और 50 से अधिक घायल - बांदा में सड़क हादसे

बांदा में होली के त्योहार पर कई हादसे हुए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई तो 50 से अधिक घायल हो गए. अस्पताल घायलों से भरे नजर आए.

Road Accident In Banda
Road Accident In Banda

By

Published : Mar 9, 2023, 1:47 PM IST

बांदा में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे

बांदा:होली के त्योहार पर खासकर ड्रिंक और ड्राइव को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को चाहे जितना जागरूक किया हो, फिर भी लोग नहीं माने. होली के मौके पर लोगों ने शराब के नशे में वाहन चलाए और सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो गए. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगह कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं लगभग 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पतालों में घायल ही घायल कराहते नजर आए है.

बिसंडा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में चौसढ़ गांव का ही रहने वाला देशराज नाम का युवक होली मिलने गया हुआ था. किसी अज्ञात वाहन ने इसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने जैसे ही घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी तो परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना भी बिसंडा थाना क्षेत्र के ही बिसंडा नहर के पास हुई. चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के पहरा गांव के रहने वाले अमर व प्रेमनारायण बाइक से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले जा रहे थे. तभी रास्ते में बिसंडा नहर के पास मोड़ पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इसमें बाइक चला रहा प्रेम नारायण और उसका भाई अमर घायल हो गया. प्रेम नारायण की हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि यह दोनों शराब के नशे में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

शराब के नशे में वाहन चलाने के चलते जिले के अलग-अलग इलाकों में भी खूब घटनाएं हुईं. अस्पतालों में घायलों की भारी भीड़ देखने को मिली और अस्पताल के बेड घायलों से फुल रहे. जिले में चाहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या बांदा जिला अस्पताल हो या मेडिकल कॉलेज सभी के इमरजेंसी वार्ड में घायलों की भीड़ दिखाई दी. ज्यादातर लोग शराब के नशे में ही पाए गए. वहीं, शराब के नशे में वाहन चालकों की लापरवाही के चलते कई अन्य लोग भी घायल हो गए. कुल मिलाकर कहा जाए तो होली के त्योहार में शराब के नशे में जहां खूब हुड़दंग हुआ. वहीं, सड़क हादसे भी खूब हुए.

यह भी पढ़ें:Road accident In Saharanpur : तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, 24 यात्री घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details