उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत - Innova car and auto clash

बांदा के गिरवा थाना कस्बे में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.

road accident in banda
road accident in banda

By

Published : Jul 29, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 9:34 PM IST

बांदा:जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों का हाल जाना.

मिली जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार का चालक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को तेज रफ्तार से चला रहा था. इसी के चलते उसने सामने से आ रही एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों के साथ राहत और बचाव का कार्य अभियान चलाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल इस घटना में 2 लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जानकारी देते एसपी अभिनंदन

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, एक की मौत 2 की हालत गंभीर

वहीं, डीएम और एसपी ने बताया कि इनोवा चालक शराब के नशे गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इनमें अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं, जिनके इनोवा चालक भी शामिल है. इन सभी के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है. घटना में जो भी लोग हताहत हुए हैं. वह सब गिरवां और नरैनी क्षेत्र के ही रहने वाले थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 29, 2022, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details