बांदा: जिले में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 30 लोग घायल हो गए. वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज और बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. इसके चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि हादसा कमासिन थाना क्षेत्र के ओगासी रोड का है. यहां शनिवार को एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर कुछ लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर से रेफर कर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराया गया है.