बांदा: जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे (Flood threat in Banda) हालत बन गए हैं. कई गांव का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट चुका है. लोग एक से दूसरी जगह जाने के लिए मोहताज हैं. स्थानीय स्तर पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए एकमात्र सहारा नाव हैं.
बांदा में यमुना, केन और चंद्रावल नदी का जलस्तर (rivers water level rise in Banda) बढ़ने से कई गांवों के लोग मुसीबत से जूझ रहे हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ता देख जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे ग्रामीण प्रशासन की व्यवस्थाओं के दावों को नकार रहे हैं. जिले को प्रभावित करने वाली नदियों में मुख्य केन नदी है. इसके साथ ही चंद्रावल और यमुना नदी भी हैं, जिनमें जलस्तर बढ़ने से सीधे तौर पर बांदा जनपद के सैकड़ों की तादाद में गांव प्रभावित होते हैं.
मध्य प्रदेश में हुई बारिश के चलते बांदा में केन नदी का जलस्तर (rivers water level rise in Banda) तेजी से बढ़ रहा है. अभी यह नदी खतरे के निशान से करीब 5 मीटर नीचे ही है, लेकिन इसका जलस्तर बढ़ने से पैलानी तहसील के कई गांव बाढ़ से घिर चुके हैं. खपटिहा, पैलानी, नांदादेव, अदरी, पैलानी डेरा जैसे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ हैं. इन गावों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है और इन गांवों को पानी ने अपने घेरे में ले रखा है.