बांदा:जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने अपने दो चचेरे भाइयों की मदद से नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में 14 वर्षीय किशोरी रविवार दोपहर पड़ोस में लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी. किशोरी का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही एक युवक बबलू और उसके चचेरे भाई विक्रम और अमित ने उसे पकड़ लिया और अपने घर ले गए. जहां पर बबलू और विक्रम की मदद से अमित ने दुष्कर्म किया. जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.
किशोरी को दी जान से मारने की धमकी
आरोपियों ने किशोरी को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी से मामले की शिकायत की तो वे उसे जान से मार देंगे. घटना के बाद किशोरी ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और फरार दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-भारत में कोरोना : देश में 117 मरीज, केरल सरकार ने शुरू किया 'ब्रेक द चेन' अभियान
चिल्ला थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
-सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक