उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले योगी के मंत्री, खबरों में बने रहने के लिए आजम खान देते हैं ऊटपटांग बयान - बीजेपी

राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राज्य मंत्री धुन्नी सिंह ने बांदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्होंने आजम खान के विवादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

राज्य मंत्री धुन्नी सिंह ने बांदा में की सभा

By

Published : Apr 20, 2019, 12:53 AM IST

बांदा: बीजेपी ने जिले में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया. राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. रैली में बड़ी तादाद में पार्टी समर्थकों की मौजूदगी रही. सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धुन्नी सिंह ने जया प्रदा के खिलाफ आजम खान के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आजम खान को सुर्खियों में रहने की आदत है. इसलिए वह उल्टे-सीधे बयान देते हैं.

राज्य मंत्री धुन्नी सिंह ने बांदा में की सभा


राज्यमंत्री धुन्नी सिंह ने जनता से केंद्र में एक बार फिर बीजेपी सरकार लाने के लिए वोट करने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुट जाने का आवाह्न किया. इसके अलावा टिकट बंटवारे के मुद्दे पर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर धुन्नी सिंह ने कहा कि उनका कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं है. सब एकजुट होकर काम कर रहे हैं और बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details